पाकिस्तान में आज सुबह आतंकवादियों ने एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और १५ अन्य घायल हो गए। अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मारे जाने के बाद आतंकवादियों का पाक में यह पहला बड़ा हमला है। मरने वालों में खिलाड़ी और दर्शक, दोनों शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा के एक मैदान पर स्थानीय टीमें क्रिकेट मैच खेल रहीं थीं, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग जमा थे। इसी बीच आतंकी दो गाड़ियों में सवार होकर आए। एक पुलिस अधिकारी हमीद शकील ने बताया कि आतंकियों ने पहले राकेट से हमला किया और फिर गोलियां चलानी शुरू कर दी। आतंकवादी करीब १२ से १५ के बीच थे, जिन्होंने २५ मिनट तक गोलियां चलाईं। मारे जाने वाले सभी शिया हजारा समुदाय के हैं।
हमले के बाद हमलावर भाग निकले। घायलों को बोलन मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जवाबदेही नहीं ली है। भारत सरकार क्रिकेट डिप्लोमेसी के तहत अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान भेजने को तैयार हो गई है, लेकिन अब उन्हें फिर सोचना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें