जेवीएम के विधायकों ने पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार के साथ शनिवार को धक्का-मुक्की की। मामले को लेकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने धनबाद थाना में शिकायत दर्ज कराई है। धक्का-मुक्की एवं अपमानित करने का आरोप लगाया गया है।
घटना के बाद पीएमसीएच के विभागाध्यक्षों, आइएमए एवं झारखंड कर्मचारी महासंघ की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में एफआइआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। वहीं आइएमए झारखंड ब्रांच के अध्यक्ष एके चटर्जी ने 72 घंटे का समय देते हुए कहा कि सरकार कार्रवाई करे नहीं तो राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
अधीक्षक ने एफआइआर की पुष्टि करते हुए कहा कि सम्मान के साथ जीने का हक सभी को है। प्रदीप यादव एवं अन्य के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, अन्यथा लोग हिंसक हो सकते थे। ज्ञात हो जेवीएम के आधा दजर्न विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में मटकुरिया गोलीकांड के घायलों को देखने पीएमसीएच पहुंचे थे।
उपचार पर असंतोष जताते हुए अधीक्षक के साथ बदसलुकी की गई। मौके पर मौजूद विधायकों ने अधीक्षक के साथ धक्का-मुक्की का खंडन किया है। जेवीएम के प्रदीप यादव, ढुलू महतो, समरेश सिंह,फूलचंद मंडल,चंद्रिका महथा,जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा के अलावा बंधु तिर्की, मासस के अरुप चटर्जी, माले के विनोद सिंह, हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता आदि भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें