अभियोजकों ने सोमवार को न्यू यॉर्क राज्य के न्यायाधीश माइकल ओबस से आग्रह किया कि अंतर्राष्ट्रीय मुदा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर लगाए गए यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार के प्रयास सम्बंधी आरोपों को वापस ले लिया जाए।
कथित पीड़िता नफीसातौ दियालो के वकील, केनेथ थॉमसन ने अभियोजकों के साथ एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद कहा, ' मैनहट्टन के जिला अधिवक्ता साइरस वेंस ने बलात्कार के किसी मामले में किसी महिला के न्याय पाने के अधिकार को खारिज कर दिया। ' थॉमसन ने कहा, ' उन्होंने न केवल इस बेगुनाह पीड़िता के सामने अपना पीठ दिखाया, बल्कि इस मामले में सभी फोरेंसिक, चिकित्सकीय एवं अन्य भौतिक सबूतों को दरकिनार कर दिया। '
दियालो के वकील ने इसके पहले वेंस को इस मामले से हटाने के लिए न्यायाधीश से मांग की थी। वकील ने जिला अधिवक्ता पर अभियोजन के खराब निर्वहन करने और कथित पीड़िता की विश्वसनीयता को कमजोर करने का आरोप लगाया था। स्ट्रॉस-कान को मंगलवार को न्यायालय में इस बात की जानकारी मिलनी है कि इस मामले का भविष्य क्या होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें