क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर (एस एंड पी) के अध्यक्ष देवेन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
उल्लेखनीय है कि कुछ ही हफ़्तों पहले एस एंड पी ने अमरीका की क्रेडिट रेटिंग घटाई थी जिसके बाद अमरीकी अधिकारियों ने एजेंसी की कड़ी आलोचना की थी.
अब देवेन शर्मा का स्थान डगलस पीटरसन लेंगे जो इस समय सिटीबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. वो अपना पद 12 सितंबर से संभालेंगे. देवेन एस एंड पी के एक विशेष प्रोजेक्ट पर वर्ष के अंत तक काम करेंगे जिसके बाद वो कंपनी छोड़ देंगे.
अमरीका के वित्त मंत्री टिमोथी गिटनर ने एनबीसी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि एस एंड पी खुद को ठीक से संभाल नहीं पाई है और रेटिंग घटाने का अजीबोगरीब फ़ैसला किया. हालांकि एस एंड पी ने यह साफ नहीं किया है कि देवेन शर्मा के इस्तीफ़े का संबंध अमरीका की रेटिंग कम किए जाने से है या नहीं. कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘‘एस एंड पी रेटिंग का काम जारी रखेगी जो पारदर्शी होगी, भविष्य से जुड़ी होगी और इसकी तुलना की जा सकेगी. ’’
पिछले साल एस एंड पी ने अपना व्यवसाय दो कंपनियों के रुप में बांटने का फ़ैसला किया था. क्रेडिट रेटिंग सर्विस और मैक्ग्रा हिल फाइनेंशियल. कंपनी का कहना है कि ये दोनों व्यवसाय अलग अलग अपना रुप ले रहे हैं और देवेन शर्मा कुछ अलग मौकों की तलाश में कंपनी से अलग हो रहे हैं. बयान में कहा गया है कि देवेन शर्मा ने कंपनी के इन दोनों वर्गों को बनाने में मदद की है और अब वो नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें