तेजी से बदलते घटनाक्रम में अन्ना की तीनों शर्तों को मानते हुए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सूत्र के अनुसार सभी पार्टियों को दिखाने के बाद जल्द ही इस प्रस्ताव को अन्ना के पास भेजा जाएगा।
अन्ना की टीम के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और प्रशांत भूषण प्रणब मुखर्जी से मिलने संसद परिसर में पहुंच गए हैं। राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को यह प्रस्ताव दिखाया जा चुका है। जल्द ही अन्य पार्टियों से संपर्क करने के बाद उसको अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
सदन में कांग्रेस और भाजपा द्वारा अन्ना हजारे की तीनों मांगों के समर्थन में वक्तव्य दिए जाने के बाद अब यह साफ हो गया है कि जल्द ही अन्ना हजारे अब अनशन तोड़ सकते हैं। उधर श्री श्री रविशंकर ने भी अन्ना से अपील की है कि वह शाम तक अपना अनशन तोड़ दें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें