अन्ना के समर्थन में सफल रहा बिहार बंद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 अगस्त 2011

अन्ना के समर्थन में सफल रहा बिहार बंद.

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी जन लोकपाल विधेयक और लोकायुक्त के गठन की मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) और इंकलाबी नौजवान सभा (आईएनएस) के शनिवार के एक दिवसीय बिहार बंद का राज्य के आवागमन पर जबर्दस्त असर देखा गया। छात्र संगठन के बंद का रेलवे पर व्यापक प्रभाव देखा गया। दरभंगा सहित आरा, गया, जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने रेल मार्ग जाम किया, जिससे कई रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ। कई स्थानों पर बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्गों को जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित हुआ।

आईसा के राज्य सचिव अभ्युदय ने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है जिससे पूरी जनता त्रस्त है। इसे दूर करने के लिए प्रभावी जन लोकपाल आवश्यक है। उन्होंने शनिवार के बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि इस बंद में आम लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। गौरतलब है कि इस बंद का समर्थन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने भी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: