अगले साल का प्रवासी भारतीय दिवस गुलाबी नगरी जयपुर में होगा और राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से इसकी घोषणा करते हुए प्रवासी भारतीय दिवस-2012 की वेबसाइट तथा ब्रोशर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आयोजन की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी जिस पर यह फैसला किया गया।
प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 7-9 जनवरी को आयोजित होता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस आयोजन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे, जबकि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल प्रवासी भारतीय अवार्ड प्रदान करेंगी। इस दौरान विभिन्न विषयों पर संगोष्ठियां तथा अन्य कार्य्रकम भी होंगे।
राजस्थान के उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक ने कहा कि राज्य सरकार इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों में जुटी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस आयोजन से राज्य के पयर्टन उद्योग को नयी दिशा मिलेगी साथ ही राज्य की औद्योगिक गतिविधियों में प्रवासी भारतीयों की हिस्सेदारी बढे़गी। रवि ने कहा कि इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस की थीम समावेशी विकास को बढा़वा देना है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें