अजहरुद्दीन के बेटे को डॉक्टर नहीं बचा पाए. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

अजहरुद्दीन के बेटे को डॉक्टर नहीं बचा पाए.

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे 19 वर्षीय अयाजुद्दीन की हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में मौत हो गई है। अयाजुद्दीन पिछले रविवार 11 सितंबर को एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे। इस हादसे में उनके बुआ के बेटे अजमल-उर-रहमान की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी। अयाजुद्दीन का यहां आईसीयू में भर्ती थे जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

11 सितंबर को यह हादसा उस वक्‍त हुआ था 19 वर्षीय अयाजुद्दीन एयरपोर्ट से दोस्तों के साथ अपने घर बंजारा हिल्स की ओर जा रहे थे। वो अपनी स्पोर्टस बाइक पर थे और अपने दोस्तों से रेस लगाने लगे जिसके चलते उनकी बाइक फिसल गयी थी। अयाजुद्दीन के बाइक पीछे उसके बुआ का बेटा अजमल-उर-रहमान भी बैठा था जिसकी इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई थी।अपोलो के डाक्‍टरों ने बताया कि अयाजुद्दीन के सीने से रक्‍त का बहाव नहीं रूक रहा है। डाक्‍टरों ने बताया कि अत्‍यधिक रक्‍त स्राव के साथ ही अयाजुद्दीन के दिमाग में भी गंभीर चोटें लगी थी। डाक्‍टरों ने बताया कि उनके दिमाग की नसें काम करना बंद कर दी थी जिससे वह जबतक वेंटिलेटर पर थे कोमा में रहे और आज सुबह लगभग 12 बजे उन्‍होंने अपनी अंतिम सांस ली। अयाजु्द्दीन भी अपने पिता अजहर की तरह क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। अयाजुद्दीन, अजहरुद्दीन की पहली पत्‍नी नौरीन के बेटे है। नौरीन से अजीरुद्दीन को दो बेटे है।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

dukh ki iss ghadi me bhagwan unko iss ko sahne ki shakti de . ham bachhe ki atma ki shanti ke liye khuda se dua kar te hai. ham unke sath hai .
dr bn singh bhu vnsi