इंटेलीजेंस ब्यूरो ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी संगठन मुम्बई एयरपोर्ट पर हमला करने के लिए अमेरिका पर हुए 9/11 हमले का तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए वे छोटे विमानों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसी की इस चेतावनी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हवाई पट्टियों पर कड़ी निगरानी कर दी गई है।
13 सितंबर 2008 को दिल्ली में आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था। जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने ली थी। इस आतंकी संगठन आईएम का 13 तारीख खास दिन है। इस तारीख को यह कई बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आज भी 13 सितंबर का दिन है जिसको देखते हुए देश के कई बड़े शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें मुख्य तौर पर दिल्ली और मुंबई का नाम शामिल है। इसके अलावा गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।
7 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी आईएम ने ली है। इसके बाद इसने धमकी भरे मेल भी भेजे थे जिसमें शॉपिंग कॉम्पलेक्स को निशाना बनाने की बात कही गई थी। दिल्ली में हुए इन आतंकी हमलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानिकि एनआईए कर रही है। इन धमकियों के बाद देश के प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। मुंबई वैसे भी आतंकियों का मुख्य निशाना रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें