भारत की पहली एयरफोर्स की फ्लाइंग ऑफिसर अंजलि गुप्ता की मौत पर बरकरार रहस्य का पर्दा अब हटता नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई है कि अंजलि की मौत फंदा लगाने के बाद दम घुटने से हुआ है। फिलहाल इस मामले में भोपाल पुलिस ने अंजलि गुप्ता के लिव इन पार्टनर और ग्रुप कैप्टन अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। अमित गुप्ता पर खुदकुशी के लिये उकसाने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद अंजलि गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दम घुटने से अंजलि की मौत हुई है। वही इस मामले में एयरफोर्स की एक टीम भी जांच कर रही है। विंग कमांडर आरजी नाटिल की अगुआई में चार सदस्यों की टीम भी भोपाल पहुंच गई है और उसने भी अमित गुप्ता से पूछताछ कर लिया है।
पुलिस ने अमित गुप्ता और अंजलि गुप्ता के परिजनों को थाने बुलाया था। अंजलि की मां ने पहले ही हादसे के लिये उसके मित्र अमित गुप्ता को ज़िम्मेदार ठहराया था। अमित की मां ने आरोप लगाया था कि अमित ने अंजलि से शादी करने का वादा किया था। उन्होंने बताया था कि अंजलि और अमित 7 साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें