कविता हत्याकांड में दो को उम्र कैद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

कविता हत्याकांड में दो को उम्र कैद.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कविता चौधरी हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए दो दोषियों को उम्रकैद और एक को तीन साल कैद की सजा सुनाई। मामले के मुख्य आरोपी की जेल में पहले ही मौत हो चुकी है।

कविता रानी चौधरी हत्याकांड में विशेष सीबीआई न्यायाधीश एके सिंह ने रविंद्र तथा सुल्तान को हत्या, हत्या की साजिश तथा साक्ष्य मिटाने का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई, जबकि आरोपी योगेश को साजिश में शामिल होने का दोषी पाते हुए तीन साल की सजा सुनाई। इससे पहले गुरुवार को सुनावई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला शुक्रवार तक के लिए टाल दिया था। गुरुवार की सुनवाई में अदालत ने आरोपी अशोक को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। 

कोर्ट ने प्रदेश सरकार में मंत्री रहे डॉ. मेहराजुद्दीन पर बयानों से मुकरने पर विविध वाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अब पूर्व सिंचाई मंत्री को केस का सामना करना पड़ेगा। जबकि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री किरनपाल सिंह, पूर्व मंत्री बाबूलाल एवं मेरठ विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर आर.पी. सिंह के मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करने या खारिज करने का फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। इसलिए इनके खिलाफ भी विविध वाद दायर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: