
अन्ना हजारे के आंदोलन से प्रभावित बताने वाले पाकिस्तान के एक व्यवसायी ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार पर दबाव बनाने के लिए 'आमरण अनशन' शुरू कर दिया है। 68 साल के रजा जहांगीर अख्तर ने इस्लामाबाद के सुपर मार्केट में अनशन शुरू किया है। उनकी मांग है कि संसद भ्रष्टाचार विरोधी बिल पारित करे। अख्तर ने मांग की है कि राजनीतिक दलों को अपने घोषणा पत्र में पाकिस्तान को एक कल्याणकारी राज्य में तब्दील करने का प्रावधान करना चाहिए।
अख्तर की सुपरमार्केत में एक दुकान है ओर वह सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपल्स पार्टी से जुड़े हैं। इससे पहले वे किराया नियंत्रण जैसे मुद्दों पर अभियान चला चुके हैं। उन्होंने हाल में बताया था कि उनका विरोध हजारे के जन लोकपाल बिल की तर्ज पर संसद में एक भ्रष्टाचार विरोधी बिल लाने में मददगार होगा। अख्तर ने कहा कि वे दक्षिण एशिया में तेजी से बढ़ते सैन्यीकरण पर भी ध्यान आकर्षित कराएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें