इंडियन मुजाहिदीन (IM) को अमेरिका ने आतंकी संगठनों की सूची में डाल दिया है और उसपर प्रतिबंध भी लगा दिया है. अमेरिका ने इसे विदेशी आतंकवादी गुट घोषित कर दिया है. आईएम 2005 के बाद से पूरे भारत में दर्जनों हमलों का जिम्मेदार है, जिसके चलते सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की जान गई है. गौरतलब है कि भारत में आतंकी गतिविधियों में लिप्त इंडियन मुजाहिदीन(आईएम) हाल ही दिल्ली हाई कोर्ट बम धमाके के साथ कई आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहा है.
इस आतंकी गुट को सरकार गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में पहले ही डाल चुकी है. मुंबई,यूपी,बैंगलोर और दिल्ली में हुए ब्लास्टों में आईएम का हाथ रहा है. इंडियन मुजाहिदीन का नाम सबसे पहले 23 फरवरी 2005 को उस वक्त चर्चा में आया जब उसने वाराणसी में ब्लास्ट किया था. इस घटना में 8 लोग घायल हुए थे. इस आतंकी संगठन को प्रतिबंधित सिमी और पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर का मुखौटा माना जाता है. इस आतंकी संगठन के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें