केजरीवाल एक आदर्श व्यक्ति:-अन्ना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

केजरीवाल एक आदर्श व्यक्ति:-अन्ना


आज अपने गांव रालेगण सिद्धि में लोगों से मुखातिब हुए अन्ना ने केजरीवाल के नोटिस पर मुंह खोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल एक आदर्श व्यक्ति है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया है। 

ना तो वो लालची है और ना ही उन्हें किसी चीज का लोभ है। जिस उम्र में  लोग तरक्ती करना चाहते हैं उस उम्र में केजरीवाल ने देश के लोगों के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है। वो इंसान जो खुद बहुत ज्यादा काबिल है और अपना सबकुछ छोड़कर आया है वो भला कोई गलत काम कैसे कर सकता है। 

मैं सरकार से विनती करता हूं कि वो केजरीवाल से खिलवाड़ ना करें। सरकार उन्हें फंसा रही है। जो कि किसी भी सच्चे आदमी को बर्दाश्त नहीं  होगा। आयकर विभाग को पांच साल बाद नोटिस भेजा है जो ये साबित करता है कि वो केजरीवाल को फंसाना चाहते हैं। 

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर बकाया 9 लाख रुपए चुकाने को कहा है। विभाग के मुताबिक वे दो साल तक स्टडी लीव पर रहकर सैलरी लेते रहे। जिसे उन्हें ब्याज सहित चुकाना पड़ेगा। जिस पर सफाई देते हुए केजरीवाल ने अब से थोड़ी देर पहले एक प्रेसवार्ता करके कहा है कि ये आयकर विभाग ने नहीं बल्कि सरकार का भेजा हुआ नोटिस है। उन्होंने स्टडी लीव ली थी। जिसके के लिए उन्होंने एक बांड साइन किया था। उसके बाद आपको पूरी सैलरी मिलती है लेकिन उन्होने एक पैसा नहीं लिया क्योंकि वो एलओपी पर थे। उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है।

2 टिप्‍पणियां:

kkd ने कहा…

Government ko revenue paane ke liye aur koi rasta nahi dikha hoga ....

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

जब सरकार के पक्ष में बोलों तो पुरस्‍कार पाओ और विपक्ष में बोलों तो सजा तो मिलेगी ही ना।