गजल सम्राट जगजीत सिंह के निधन पर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. जगजीत सिंह का आज सुबह आठ बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद 23 सितंबर को यहां भर्ती कराया गया था. वो 70 वर्ष के थे.
लता मंगेशकर, आशा भोंसले, कुमार सानू, बप्पी लहरी, प्रसून जोशी और शबाना आजमी समेत तमाम कलाकारों ने उनके निधन पर शोक जताया है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा, 'जगजीत सिंह के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. यह वाकई बहुत बड़ा नुकसान है और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया है. वो एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने मशहूर होने के लिए कभी फिल्मों का सहारा नहीं लिया. मैंने उनके साथ काम किया है और इस समय मुझे उनके साथ बिताए तमाम पल याद आ रहे हैं.'
आशा भोंसले के मुताबिक, 'मैं तो उन दिनों के बारे में सोच भी नहीं पा रही हूं जब मुझे उनकी सुरीली आवाज सुनने को नहीं मिलेगी, जब मैं उनसे बात नहीं कर पाऊंगी और उनके नए गानें नहीं सुन पाऊंगी. अब हमारे पास सिर्फ उनकी पुरानी गजलें हैं. उनकी जादूई आवाज और उनका नरम दिल व्यवहार हमेश-हमेशा के लिए जा चुके हैं. वह भारत के गौरव थे. मुझे उनकी पत्नी चित्रा के लिए बहुत बुरा लग रहा है, वह अब पूरी तरह अकेली हैं.'
जगजीत सिंह के निधन से स्तब्ध ऊषा उत्थुप का कहना है कि वो अपने दुख को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता भी नहीं सकती कि मैं कितनी दुखी हूं. यह बेहद डरावना एहसास है. मैं उन्हें 42 सालों से जानती थी. वो बहुत ही शानदार व्यक्ति थे. कुछ संगीत वादनों में उनकी निपुणता को मैं कभी नहीं भूल सकती. यह बहुत बड़ा नुकसान है. जगजीत आपको ढेरा सारा प्यार.'
गजल गायक पंकज उधास ने कहा, 'मैं इस खबर को नहीं सुनना चाहता. मुझे ऐसी उम्मीद है कि जगजीत सिंह हमारे बीच ही हैं. उनके अंदाज की किसी से तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने गायन और गैर फिल्मी संगीत को एक नई दिशा दी थी.' प्रसून जोशी ने कहा, 'मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से हूं जिन्हें जगजीत सिंह के साथ काम करने का मौका मिला. गजल को आम लोगों तक पहुंचाने का श्रेय उन्हीं को जाता है. गजल के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती.'

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें