वीरेंद्र सहवागटेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

वीरेंद्र सहवागटेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे


विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 20वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे किये। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 23वें बल्लेबाज बने।

सहवाग से पहले भारत की तरफ से सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इनमें से तेंदुलकर, द्रविड़ और लक्ष्मण भी इस मैच में खेल रहे हैं।

अपना 93वां टेस्ट मैच खेल रहे सहवाग ने पीटर सिडल की गेंद डीप फाइन लेग पर खेलकर एक रन लेने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले सहवाग ने 52 रन प्रति पारी से भी अधिक की औसत से रन बनाये जिनमें 22 शतक शामिल हैं।

सहवाग का यह भारत की तरफ से 92वां टेस्ट मैच है। उन्होंने एक मैच आईसीसी विश्व एकादश की तरफ से खेला था जिसमें उन्होंने 83 रन बनाये थे। उन्होंने अपने कैरियर में सर्वाधिक रन आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाये हैं। वह इस टीम के खिलाफ अभी तक 1600 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी एक हजार से अधिक रन बनाये हैं।

भारतीय पिचों पर सहवाग का बल्ला खूब चला है। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर 44 टेस्ट मैच में 58.19 की औसत से 4248 रन बनाये हैं जिसमें 12 शतक शामिल हैं। वह तीन कैलेंडर वर्ष 2004, 2008 और 2010 में 1000 से अधिक रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं। सहवाग ने अपने कैरियर की शुएआत मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में की लेकिन बाद में वह सलामी बल्लेबाज बन गये। वह केवल दस पारियों में ही मध्यक्रम में खेल पाये हैं।
सहवाग दुनिया के उन चार बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने दो तिहरे शतक लगाये हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में मुल्तान में 309 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में चेन्नई में 319 रन बनाये थे।

कोई टिप्पणी नहीं: