
बढ़ते यूरोपीय कर्ज संकट और बुरे आर्थिक प्रदर्शन की चुनौतियों से जूझ रहे फ्रांस में बेरोजगार लोगों की संख्या नवम्बर माह में रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। श्रम मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक नवम्बर माह में बेरोजगारों की संख्या में 29,900 की वृद्धि हुई, जो पिछले माह से 1.1 फीसदी और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नवम्बर माह में फ्रांस की मुख्य भूमि में बेरोजगारों की संख्या 28.4 लाख हो गई, जो 1999 के बाद से सर्वाधिक है। मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही तक फ्रांस में बेरोजगारी की दर 9.3 फीसदी हो गई। श्रम मंत्री जेवियर बर्ट्रेड ने सोमवार को एक बयान में कहा, "आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती की वजह से बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है।" देश में रोजगार का सृजन करने के मुद्दे पर विचार करने के लिए सरकार 18 जनवरी 2012 को एक बैठक करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें