वैष्णो देवी भक्तों की संख्या १ करोड़ से अधिक. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2011

वैष्णो देवी भक्तों की संख्या १ करोड़ से अधिक.


जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल वैष्णो देवी गुफा जाने वाले दर्शनार्थियों की संख्या बुधवार को रेकॉर्ड एक करोड़ से अधिक हो गई। किसी भी साल के लिए यह संख्या अधिकतम है। 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार जयपुर के डॉक्टर राकेश विश्वकर्मा को एक करोड़वें दर्शनार्थी के रूप में दर्ज किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी साल में तीर्थयात्रियों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। इससे पहले 2010 में वैष्णो देवी गुफा के 87.50 लाख लोगों ने दर्शन किए। 

बोर्ड के सूत्रों के अनुसार इस विषय में आधिकारिक घोषणा बुधवार रात होने की उम्मीद है। गुफा के मैनेजमेंट के लिए बोर्ड का गठन 1986 में किया गया था। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.के. भंडारी ने कहा, 'उस साल 13 लाख लोगों ने दर्शन किए थे।'

कोई टिप्पणी नहीं: