सेवा यात्रा से पहले बहिष्कार की चेतावनी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2011

सेवा यात्रा से पहले बहिष्कार की चेतावनी.


बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेवा यात्रा के क्रम में औरंगाबाद आने से पहले नक्सलियों ने यहां नगर थाना क्षेत्र में बहिष्कार और चेतावनी के पोस्टर स्कूल तथा सार्वजनिक भवनों पर लगाकर लोगों को भयभीत करने का प्रयास किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने नीतीश की सेवा यात्रा के बहिष्कार के पोस्टर नगर थाना क्षेत्र में विभिन्न इमारतों पर  बुधवार रात चिपका दिये थे जिन्हें हटा दिया गया है. 

नक्सलियों ने महाराजगंज रोड में एक स्कूल की इमारत पर यात्रा के बहिष्कार के पोस्टर लगाये थे. इसके अलावा नवाडीह मुहल्ले में एक मकान की दीवार और टिकरी मुहल्ले में सामुदायिक भवन की दीवार पर भी नक्सल बहिष्कार के पोस्टर देखे गये. 26 दिसंबर को भी नक्सलियों ने देर रात अंबा थाना क्षेत्र में परता गांव में सड़क निर्माण में लगी एक ठेका कंपनी के प्रेशर रोलर को फूंक दिया था और वहां कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. यहां मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सड़क दुरुस्त करने का काम चल रहा था. मुख्यमंत्री 29, 30 और 31 दिसंबर को जिले में रहेंगे. 

कोई टिप्पणी नहीं: