अब बजट सत्र में लोकपाल बिल आएगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

अब बजट सत्र में लोकपाल बिल आएगा.

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बजट सत्र में लोकपाल बिल को पास करवाने की कोशिश करेगी। उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह चाहते ही नहीं हैं कि बिल पास हो। 

 बंसल ने कहा कि बीजेपी की वजह से ही लोकपाल बिल पास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी नजर में लोकपाल पर चर्चा ड्रामा था तो उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों लिया। उन्होंने यह भी साफ किया कि सरकार 28 तारीख को ही बिल पर चर्चा को तैयार थी, लेकिन उन्होंने टाल दिया।

बंसल ने यह साफ किया कि राज्य सभा में अगर गुरुवार को संशोधित बिल आ भी जाता तो तब भी वह दोबारा लोकसभा में जाता। इसलिए अगले सत्र में बिल को तो ऐसे भी जाना था। ऐसे में संशोधित बिल राज्यसभा में पास होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मसले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक अहम बैठक शाम को होगी।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार की मंशा ही नहीं थी कि बिल पास हो। उन्होंने कहा कि लोकपाल को लेकर भाजपा देश भर में आंदोलन करेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शाम को भाजपा के नेताओं की अहम बैठक होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: