बिहार में पूर्वी मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मोतिपुर रेलवे स्टेशन के निकट पिपरा हॉल्ट पर बुधवार को देर रात अपराधियों ने गोरखपुर-मुजफ्फरपुर यात्री ट्रेन के यात्रियों से लाखों रुपए मूल्य की सम्पात्ति लूट ली और विरोध करने पर पांच यात्रियों को पीटकर घायल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक रेल शिवकुमार झा ने गुरुवार को बताया कि गोरखपुर से मुजफ्फरपुर आ रही ट्रेन को अपराधियों ने पिपरा हॉल्ट के निकट जंजीर खींच कर रोक दिया। उसके बाद करीब 25 अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन रेल डिब्बों के यात्रियों से नगद समेत चार लाख रुपए मूल्य की सम्पात्ति लूट ली। उन्होंने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने श्रीकांत वर्मा, अरविंद कुमार, राजू महतो, प्रभु यादव और आलोक कुमार के साथ मार पीट की।
शिव कुमार झा ने बताया कि इस सिलसिले में यात्रियों ने मुजफ्फरपुर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में छापे मारे की जा रहे है। गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी इसी रेलखंड पर ट्रेन में लूटपाट की घटना हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें