दिल्ली पुलिस ने 6 करोड़ रुपये के नकली नोटों की धरपकड़ की है। इसे देश में जाली नोटों का अब तक का सबसे बड़ा जखीरा माना जा रहा है। दिल्ली के डाबड़ी इलाके से एक गोदाम के पास दो टेंपो से 500 और 1000 के नकली नोटों की खेप पकड़ी गई। नकली नोटों को कपड़ों के बंडल में छुपाकर रखा गया था।
पुलिस की स्पेशल सेल ने इस सिलसिले में डाबड़ी से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह नोट पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई ने नेपाल के रास्ते ये रुपये भिजवाए गए हैं। उड़ीसा के क्योंझर जिले में पुलिस ने दो लोगों को एक साप्ताहिक बाज़ार में नकली नोटों का इस्तेमाल करते हुए धर दबोचा है। इनके पास से 6 हजार के नकली नोट बरामद किए गए हैं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जाली भारतीय नोटों के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था। एजेंसी ने इस सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस रैकेट के तार देश के कई राज्यों में फैले हुए हैं और इनके तार सीमा पार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए हैं जहां इन नकली नोटों को छापा जाता है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग के सरगना भी शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले से रैकेट चलाते थे।
एनआईए के अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भारत को अस्थिर और आर्थिक तौर पर कमजोर करने की साजिश के तहत वहां से नकली नोटों का जखीरा भारत में लाया जा रहा है।
घर पर में ही 100-100 रुपए का नोट बनाता था

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें