गृहमंत्री पी चिदंबरम ने बटला हाउस मुठभेड़ के बारे में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बयान को उनकी निजी राय बताते हुए गुरुवार को कहा कि इस घटना की जांच की गुंजाइश नहीं है।
चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह मुठभेड़ वास्तविक थी। इस घटना के बारे में सिंह का बयान उनकी निजी राय है। उन्होंने कहा कि इस मामले को फिर से खोलने या मुठभेड़ की जांच की गुंजाइश नहीं है।
गौरतलब है कि दिल्ली के बटला हाउस इलाके में नौ सितंबर 2008 को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो कथित आतंकवादियों की मौत हो गई थी। दोनों युवक उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के रहने वाले थे और पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश में इस जिले के संजारपुर इलाके में कई बार छापे मारे थे।
दिग्विजय सिंह ने आजमगढ़ में बुधवार को मीडिया से बातचीत में इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना की न्यायिक जांच चाहते थे, मगर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की राय विपरीत होने के कारण इस पर जोर नहीं दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें