प्रख्यात पाश्र्व गायिका आशा भोंसले को 18वें वार्षिक कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुम्बई में शनिवार को यह पुरस्कार समारोह आयोजित होगा। कलर्स चैनल के एक सूत्र ने बताया कि आशा को भारतीय संगीत के विकास में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
आशा भोंसले को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार व पद्म विभूषण सम्मान पहले ही मिल चुका है। उन्होंने 'महबूबा महबूबा', 'पिया तू अब तो आजा', 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' व 'दम मारो दम' जैसे सदाबहार नग्मे दिए हैं।
कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड्स के आयोजनकर्ता समारोह में पुरस्कार दिए जाने के दौरान 78 वर्षीया आशा को एक भव्य रथ में बिठाकर मंच पर लाने की योजना बना रहे हैं। समारोह में आशा के अपने प्रशंसकों के लिए गाने की भी सम्भावना है। इस समारोह का 22 जनवरी को कलर्स चैनल पर प्रसारण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें