
नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह सेवा कर भुगतान कर रही है। कंपनी का यह बयान कर अधिकारियों द्वारा बकाया के लिए उसके बैंक खातों पर रोक लगाने के बाद आया है।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि हम आन एकाउंट भुगतान कर रहे हैं और बैंक खाता पर रोक हटाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि सेवा कर विभाग ने एयर इंडिया के बैंक खातों पर एक बार फिर रोक लगा दी है। इस सार्वजनिक क्षेत्र विमानन कंपनी पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया होने की वजह से यह कदम उठाया गया है।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि हम आन एकाउंट भुगतान कर रहे हैं और बैंक खाता पर रोक हटाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि सेवा कर विभाग ने एयर इंडिया के बैंक खातों पर एक बार फिर रोक लगा दी है। इस सार्वजनिक क्षेत्र विमानन कंपनी पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया होने की वजह से यह कदम उठाया गया है।
दो माह में यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने एयर इंडिया के बैंक खातों को रोका (फ्रीज) किया है। दिसंबर में विभाग ने एयर इंडिया के 11 बैंक खातों को फ्रीज किया था। साथ ही निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस के भी 10 खातों को फ्रीज किया गया था। बाद में इन एयरलाइंस द्वारा आंशिक भुगतान के बाद इन खातों को फिर से खोल दिया गया था। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब बैंकरों के बीच बैठक में कर्ज के बोझ से दबी एयरलाइन के लिए ताजा सीडीआर प्रस्ताव पर विचार हुआ। सीबीईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने एयर इंडिया के 11 खातों को फ्रीज कर दिया है। पिछले माह आंशिक भुगतान करने के बाद से उन्होंने फिर कोई भुगतान नहीं किया है। यह पूछे जाने पर कि एयर इंडिया पर कितना बकाया है अधिकारी ने बताया कि आठ करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने के बाद से एयरलाइन ने कुछ भी भुगतान नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें