हेलीकॉप्टर एमआई 17 वी 5 कल भारतीय वायु सेना के बेडे में विधिवत शामिल होने जा रहा है। भारत ने रूस से इस तरह के 80 हेलीकॉप्टर लेने का सौदा किया है जिनमें से 21 हेलीकाप्टर चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। हेलीकाप्टरों को रक्षा मंत्री ए के एंटनी विधिवत इनकी चाबी पायलटों को सौंप कर वायु सेना में शामिल करने की रस्म निभाएंगे। नया हेलीकॉप्टर एमआई 17 का नया संस्करण है जिसमें अधिक ताकतवर इंजन लगे होने के अलावा कई बेजोड़ खूबियां इसमें शामिल की गई हैं। एमआई 17 दुनिया की सबसे ऊंची रणभूमि की जीवन रेखा रहा है और नया हेलीकॉप्टर इस सप्लाई रूट की मजबूत रीढ साबित होगा।
वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि नए एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टर में अत्याधुनिक वैमानिकी है और ग्लास की काकपिट वाला इस तरह का यह पहला हेलीकाप्टर वायु सेना में शामिल हो रहा है। यह हेलीकॉप्टर राडॉर से लैस है और पायलट के पास इसमें रात में देखने के नाइट विजन के चश्मे भी हैं और आपदा प्रबंधन के विशेष इंतजाम इस हेलीकॉप्टर में किए गए हैं। वायु सेना ने 1954 में एमआई 17 हेलीकॉप्टर लिए थे और इनके नए संस्करण का सौदा 2008 में हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें