मुस्लिम आरक्षण को लेकर टिप्पणी करने पर केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा चुनाव आयोग से माफी मांगे जाने के बाद अब इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मुसलमानों का कोटा बढाने का बयान देकर नया विवाद पैदा कर दिया है।
वर्मा ने बुधवार देर शाम कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में कायमगंज में आयोजित चुनावी रैली में कहा चुनाव आयोग चाहे तो मुझे नोटिस दे दे लेकिन मुसलमानों का आरक्षण बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुर्शीद मुसलमानों की हक की लड़ाई बहुत ईमानदारी से लड़ रहे हैं।
खुर्शीद ने फर्रुखाबाद सदर से कांग्रेस प्रत्याशी अपनी पत्नी लुइस खुर्शीद के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि जब उन्होंने मुसलमानों का आरक्षण बढ़ाने सम्बन्धी बात को संसद में कहा था तो कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन जब उसे फर्रुखाबाद में दोहराया तो हंगामा खड़ा हो गया। उन्होंने भाजपा नेता अरुण जेटली की तरफ इशारा करते हुए कहा जब मैं मुसलमानों की बात करता हूं तो वह कहते हैं कि मैं एक ही कौम की बात करता हूं। मैं पूछता हूं कि वह एक ही समुदाय का विरोध क्यों करते हैं। खुर्शीद ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित होगी उन्हें सर्किल दर के स्थान पर भू-मूल्य से करीब पांच गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें