
बिहार के मुंगेर जिले के वासुदेवपुर सहायक थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त इंजीनियर ने जबरन वसूली करने आए दो संदिग्ध व्यक्तियों को कथित रूप से गोली मार दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात सुंदरपुर मुहल्ले में इंडियन टोबैको कंपनी के सेवानिवृत्त इंजीनियर पी़ एऩ मिश्रा के घर पांच शख्स जबरन वसूली के नाम पर पांच लाख रुपए ऐंठने आए थे। उन लोगों ने मिश्रा के घर में गोलीबारी शुरू कर दी। मिश्रा ने भी तत्काल अपने लाइसेंसी राइफल से उन पर गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में दो संदिग्ध व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन भागने में सफल रहे।
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक पी़ के. कन्नन ने शुक्रवार को बताया कि मारे गए दोनों व्यक्ति गौतम पासवान और मतवीर पासवान अपराधी प्रवृत्ति के थे। पुलिस को कई दिन से उनकी कई मामलों में तलाश थी। घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है तथा पूरे मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें