लल्लन प्रसाद स्मृति न्यास प्रतिवर्ष लल्लन प्रसाद ठाकुर का जन्मोत्सव मनाता आ रहा है. लल्लन प्रसाद ठाकुर पेशे से अभियंता रहते हुए एक उच्च कोटि के नाटककार,कलाकार थे जिनका साहित्य खासकर नाटक के क्षेत्र में योगदान रहा है ."लल्लन प्रसाद ठाकुर स्मृति न्यास" जमशेदपुर के जाने माने नाटककार लल्लन प्रसाद ठाकुर के जन्म दिवस के अवसर पर आज जमशेदपुर के डी एम मदन गर्ल्स हाई स्कूल में एकांकी, कहानी एवम काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवम निर्णायक मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरित श्रीवास्तव थीं जो "डी एम मदन विद्यालय" की प्रधानाध्यापिका रह चुकी हैं. इस प्रतियोगिता में विद्यालय की 50 छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के बाद पुरष्कार वितरण भी किया गया. लेखन एवम प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. नाटक लेखन का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार सुश्री अजरा प्रवीन को मिला, द्वितीय पुरष्कार सुश्री निलोफर ने ली, कविता में प्रथम पुरष्कार सबा फिरदौस, द्वितीय स्थान पर निशा तिवारी एवम अजर प्रवीन रहीं. कहानी लेखन का प्रथम पुरष्कार अन्नपूर्ण डे को एवम दूसरे स्थान पर अंजनी हंसदा रहीं.
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर की . प्रतियोगिता के बाद न्यास की अध्यक्ष ने कहा, इतने कम समय की तैयारी में बच्चों ने जो अपनी प्रतिभा दिखाई है वह सराहनीय है. बच्चों को सही मार्ग दर्शन मिले तो इनकी प्रतिभा और निखर कर सामने आएगी. न्यास ने प्रतिवर्ष ऐसे ही अनेको कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है साथ ही अंतर विद्यालय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है. धन्यवाद ज्ञापन श्री पूर्णानंद झा जी ने दी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें