चिदंबरम को आरोपी बनाने की याचिका खारिज. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 फ़रवरी 2012

चिदंबरम को आरोपी बनाने की याचिका खारिज.

2जी स्पेक्ट्रम मामले में गृहमंत्री पी. चिदंबरम को सहआरोपी बनाने की याचिका दिल्ली की एक अदालत द्वारा खारिज किये जाने पर हैरानी जताते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उनका पक्ष ‘बहुत मजबूत’ है और वह इस फैसले के खिलाफ उंची अदालतों में अपील करेंगे. 

स्वामी ने निचली अदालत के फैसले के तत्काल बाद कहा कि मैं हैरान हूं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं दूसरी अदालत में जाउंगा. मैं इसके खिलाफ निश्चित रूप से अपील करुंगा. स्वामी ने जोर देते हुए कहा कि उनका पक्ष चिदंबरम और ए. राजा दोनों के ही खिलाफ ‘बहुत बहुत मजबूत’ है. राजा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में मुख्य आरोपी हैं.

स्वामी ने कहा कि वह फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले कहा था कि किसी निचली अदालत के फैसले को सीधे ही शीर्ष अदालत में चुनौती दी जा सकती है और वह इस विकल्प पर भी विचार करेंगे.  जब तक चिदंबरम को सभी अदालतों में निर्दोष साबित नहीं कर दिया जाता तब तक किसी एक अदालत द्वारा उन्हें सही कैसे ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह नयी बात नहीं है. मैं अपील करुंगा. पहली बार कोई याचिका खारिज नहीं की गयी है. स्वामी ने इस बाबत याद दिलाया कि 2जी लाइसेंसों के मामले में हाई कोर्ट के निर्णयों के खिलाफ उनकी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने विचार किया.

कोई टिप्पणी नहीं: