उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के महासमर के चौथे चरण में राजधानी लखनऊ समेत 11 जिलों की 56 सीटों पर शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। इससे पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और अपराह्न तीन बजे तक औसतन 47.96 प्रतिशत वोट पड़े।तीन बजे फर्रुखाबाद में सबसे ज्यादा 52 प्रतिशत मतदान हुआ। हरदोई, अमेठी तथा फतेहपुर में 50-50 प्रतिशत मतदान, उन्नाव में 48 प्रतिशत, कन्नौज में 47 प्रतिशत तथा रायबरेली में 42 प्रतिशत मतदान हुआ। लखनऊ के आलमबाग स्थित जनता इंटर कॉलेज में बने बूथ संख्या 128 पर तैनात पीठासीन अधिकारी रज्जन लाल यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे मतदान कुछ देर तक बाधित रहा।
उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 12,821 मतदान केंद्रों के 18,608 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस चरण में करीब एक करोड़ 74 लाख मतदाता 91 महिलाओं समेत 967 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सिन्हा ने बताया कि चौथे चरण में 22 विधानसभा सीटों पर 16 से अधिक उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण के लिए 3393 बूथ संवेदनशील तथा 3623 अति संवेदनशील माने गए हैं। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों सहित पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान पर बारीकी से निगाह रखने के लिए 1424 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 212 जोनल मजिस्ट्रेट, हर जिले में एक सामान्य पर्यवेक्षक, 14 निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक, सात पुलिस पर्यवेक्षक, 62 सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 3666 माइक्रो आब्जर्वर मुस्तैद हैं। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया पर बारीकी से निगाह रखने के लिए मतदान केंद्रों पर 944 वीडियो कैमरे तथा 2779 डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कलराज मिश्र लखनऊ (पूरब) सीट से मैदान में हैं। मिश्र के लिए यह चुनाव उनकी प्रतिष्ठा का सवाल है। इसके अलावा लखनऊ छावनी सीट से लड़ रही उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की लोकप्रियता की परीक्षा भी चौथे चरण के चुनाव में होगी।
प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी के चुनावी भाग्य भी चौथे चरण के चुनाव में के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद होगा, जो प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से पार्टी प्रत्याशी हैं। वह लगातार नौंवी बार विधानसभा में जाने की कोशिश कर रहे हैं। चौथे चरण के चुनाव में केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद के चुनाव क्षेत्र फर्रुखाबाद सदर में भी मतदान होगा। खुर्शीद लुइस के चुनाव प्रचार में जुटे हैं, लिहाजा यहां का चुनाव उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ा है। चौथे चरण के चुनाव में राज्य के नगर विकास मंत्री नकुल दुबे की लोकप्रियता की भी परीक्षा हो रही है, जो लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी हैं। इसके अलावा राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्नान हरदोई की संडीला सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके चुनाव क्षेत्र में भी इस वक्त मतदान हो रहा है। लखनऊ से भाजपा सांसद लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल लखनऊ (उत्तरी) सीट से मैदान में हैं। लिहाजा इस सीट का चुनाव पार्टी के वरिष्ठ नेता की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। इसके अलावा बसपा से सपा में आए पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के विधायक पुत्र नितिन अग्रवाल को हरदोई सदर सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है, जहां इस वक्त मतदान हो रहा है।
बुंदेलखण्ड में महिला सशक्तीकरण के पैरोकार गुलाबी गैंग की मुखिया सम्पत पाल का चुनावी भाग्य भी चौथे चरण के मतदान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद होगा। वह चित्रकूट की माणिकपुर सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। चौथे चरण के चुनाव में प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता अशोक वाजपेयी का चुनावी भाग्य भी तय होगा, जो हरदोई की सवायजपुर सीट से प्रत्याशी हैं। रायबरेली सदर सीट से पीस पार्टी से प्रत्याशी बाहुबली विधायक अखिलेश प्रताप सिंह तथा प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से बाहुबली निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की किस्मत का भी फैसला होगा। बुंदेलखण्ड के कई जिलों में आतंक का पर्याय रहे इनामी डकैत ददुआ का बेटा वीर सिंह पटेल चित्रकूट की कर्वी विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है, जहां आज मतदान हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें