
बिहार में मुंगेर जिले की जेल में बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस की छापेमारी में 15 मोबाइल सिम कार्ड, 11 मोबाइल फोन सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए। जमालपुर के पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 11 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड और मोबाइल चार्जर सहित बड़ी मात्रा में गांजा, चरस, सिगरेट आदि बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि बिना जेला प्रशासन की भागीदारी के इन वस्तुओं का जेल में पहुंचना आसान नहीं है। मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि बरामद सिम काडरें के भी रिकॉर्ड निकाले जाएंगे।
वहीँ बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार से लापता दो बच्चियों का शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आजीमगंज गांव निवासी गणेश मांझी की छह वर्षीय पुत्री करिश्मा और किशुन मांझी की चार वर्षीय पुत्री रम्भा मंगलवार को स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई थीं। लेकिन दोनों घर नहीं लौटीं।
पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को दोनों के शव पास के ही टेटिया गांव के कब्रिस्तान के समीप बरामद किये। हवेली खड़गपुर के पुलिस उपाधीक्षक क़े चंद्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच प्रारम्भ कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें