बिहार के परिवहन मंत्री वृशिन पटेल ने गुरूवार को कहा कि राज्य में 31 मार्च से सभी नये वाहनों में उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट :एचएसआरपी: लगने शुरू हो जाएंगे.
पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य में 31 मार्च 2012 से उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट :एचएसआरपी: लगाने का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए डीडी इंडस्ट्रीज के साथ परिवहन विभाग ने आपसी सहमति के समझौते पर हस्ताक्षर किया है.’’
पटेल ने कहा कि उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट की व्यवस्था लागू होने से गाड़ियों की चोरी रोकने और वाहनों के आतंकी घटनाओं में दुरुपयोग रोकने में सहायता मिलेगी. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने बताया कि पुराने वाहनों में भी उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट लगाये जायेंगे.
यह काम 15 जून से पहले शुरू होगा. दोपहिया वाहनों के लिए 131 रुपये, तिपहिया के लिए 162 रुपये, हल्के वाहन और यात्री कारों के लिए 335 रुपये, मध्यम, हल्के और ट्रेलर के लिए 310 रुपये और कृषि कार्य में लगने वाले ट्रैक्टर के लिए 140 रुपये उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट के लिए चुकाने होंगे.
महाजन ने कहा कि राज्य में छोटे बड़े मिलाकर 30 लाख वाहन है और सभी के लिए उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट का प्रावधान है. जिस कंपनी के साथ करार हुआ है वह सभी जिलों में नंबर प्लेट लगाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय परिसर में प्रबंध करेगी. तय तारीख और समय सीमा विलंब होने पर कंपनी को वाहन स्वामी को 200 रुपये के प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा.

1 टिप्पणी:
मुफ्त में क्यों नहीं लगाती सरकार...
एक टिप्पणी भेजें