गाजियाबाद में सीबीआई की विशोष अदालत ने आरुषि हत्याकांड मामले की सुनवाई टाल दी है। इस मामले की सुनवाई अब 29 फरवरी को होगी। शुक्रवार को तलवार दंपति ने अपनी याचिका में मामले को गाजियाबाद से दिल्ली के न्यायालय में स्थानांतरित करने की मांग की थी। तलवार दंपति का कहना है कि गाजियाबाद की अदालत में वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। इससे पहले राजेश तलवार पर अदालत परिसर में हमला भी हो चुका है।
शीर्ष अदालत ने गत 6 जनवरी के अपने फैसले में तलवार दम्पति के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी। तलवार दंपति ने मामले में अपने को मुख्य आरोपी बनाने के खिलाफ याचिका दायर की थी। उल्लेखनीय है कि 16 मई 2008 को 14 वर्षीया आरुषि की हत्या नोएडा स्थित उसके आवास पर कर दी गई थी

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें