बिहार के वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने एक स्वर्ण व्यवसायी और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी विशन साह अपने पुत्र राहुल के साथ रात को पातेपुर बाजार से एक मोटर साइकिल से अपने घर जंदाहा लौट रहे थे कि रास्ते में डभैच्छ डैम इलाके में पहले से घात लगाये लोगों ने उन्हें रोक लिया और उन पर गोलियां चला दीं। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
महुआ के पुलिस उपाधीक्षक सुदामा प्रसाद ने शनिवार को बताया कि व्यवसायी के पैकेट से नकद 35 हजार रुपए भी बरामद किये गए हैं। जिससे ऐसा लगता है कि हमलावरों का उद्देश्य लूटपाट करना नहीं था बल्कि वे हत्या करने के इरादे से ही पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें