भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि वह राजनीति में अभी बच्चे हैं और राष्ट्रीय स्तर की राजनीति करने की उनमें परिवक्वता नहीं है।
गडकरी ने राहुल द्वारा बुधवार को राजनीतिक दलों के चुनाव घोषणा-पत्र फाड़े जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का घोषणा-पत्र फाड़ना उचित नहीं है। इससे राहुल का बचपना झलकता है। इसे किसी लिहाज से जायज नहीं ठहराया जा सकता। राहुल की इस प्रतिक्रिया से स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने के लिए उनमें परिपक्वता नहीं है। राहुल ने बुधवार को लखनऊ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए गुस्से में राजनीतिक दल का चुनाव घोषणा-पत्र फाड़ दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें