बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात एक ट्रक पर लदी 400 पेटियों में रखे अंग्रेजी दवा फेन्सीडील सिरप की बोतलें बरामद की गई हैं। इस दवा की बोतलों पर 'नॉट फॉर सेल' लिखा हुआ है। गया के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के एक ट्रक से बड़ी मात्रा में सरकारी अंग्रेजी दवा बंगलादेश भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 400 पेटियों में रखे फेन्सीडील सिरप की बोतलें बरामद की हैं।
उन्होंने बताया कि सभी बोतलों पर 'नॉट फॉर सेल' लिखा हुआ है, जिससे लगता है कि ये दवाएं अस्पतालों से ली गई हैं। जब्त दवाओं की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है। कुमार के मुताबिक सम्बंधित ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम से भी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाएं बरामद की गई हैं। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि उक्त दवा खांसी के इलाज के लिए इस्तेमाल होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें