स्थापना अनुमति प्राप्त हाईस्कूल, इंटर कॉलेज और अस्थाई संबद्ध कॉलेजों की छात्राओं को अब शिक्षण शुल्क पंजीयन और परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा। राज्य मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को ये सभी शुल्क माफ करने पर मुहर लगा दी। इससे राज्य की लगभग 60 हजार छात्राओं को लाभ होगा।
वर्तमान में राज्य में 410 स्थापना अनुमति हाईस्कूल, 100 इंटर कॉलेज और 25 अस्थाई संबद्ध कॉलेज हैं। इससे पूर्व सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं की फीस माफ कर दी थी, मगर इन स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को फीस भरनी पड़ती थी। सरकार ने बिटिया वर्ष के तहत यह फैसला लिया।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें