झारखण्ड के गिरिडीह जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे कम से कम छह श्रमिकों का अपहरण कर लिया और चार वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि नक्सलियों ने शनिवार को गिरिडीह जिले के बडबरा गांव में दो रोड रोलर एवं दो ट्रैक्टरों को आग लगा दी।
स्थानीय निवासियों के अनुसार नक्सलियों ने छह श्रमिकों का अपहरण किया है लेकिन पुलिस सही संख्या के विषय में स्पष्ट नहीं है। इस इलाके में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क के निर्माण में ये श्रमिक लगे थे। पुलिस को आशंका है कि अपहरण का कारण नक्सलियों द्वारा धन की मांग को पूरा न करना हो सकता है। पुलिस ने अपहृत श्रमिकों की तलाश के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें