बिहार के खगड़िया जिले के परबता थाना क्षेत्र में एक दुकान से मात्र 20 रुपये चुराने के आरोप में कथित रूप से दुकानदार द्वारा की पिटाई से 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हरिनामार गांव में गुरुवार को 14 वर्षीय राजकुमार कुछ सामान खरीदने के लिए गांव के ही आशीष कुमार गुप्ता की दुकान में गया था। इसी दौरान राजकुमार पर गल्ले से 20 रुपये चुराने का आरोप लगाते हुए दुकानदार ने बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। गांव वालों की मदद से घायल राजकुमार को इलाज के लिए खगड़िया भेजा गया जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परबता के थाना प्रभारी कृपाशंकर आजाद ने बताया कि मृतक के पिता मुंशी साह के बयान के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी दुकानदार घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें