चीन ने इंटरनेट की अफवाहों पर रोक लगाने के क्रम में मार्च के मध्य से 42 वेबसाइटों को बंद करने के साथ ही दो लाख 10 हजार से अधिक ऑन लाइन सामग्री हटाई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी के अनुसार स्टेट इंटरनेट इन्फार्मेशन ऑफिस (एसआईआईओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीजिंग में बताया कि इंटरनेट प्रशासन और दूरसंचार एवं पुलिस एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से उठाए गए कदम से ऑनलाइन सामग्री के परिदृश्य में सुधार आया है।
चीन के राजनीतिक परिदृश्य में तेजी से उभरने वाले नेता बो झिलै की पत्नी को पुलिस ने ब्रिटेन के एक कारोबारी की हत्या में प्रमुख संदिग्ध माना है जिसके बाद शक्तिशाली पोलितब्यूरो में बो का पदावनत कर दिया गया। इसके बाद इंटरनेट की अफवाहों पर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। ब्रिटेन के कारोबारी नील हेवुड की मौत मामले में बो की पत्नी बोगी कैलै की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने प्रारम्भ में कहा कि हेवुड (41) की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई थी लेकिन दाल में कुछ काला होने की आशंका होने पर ब्रिटेन की सरकार ने चीन से मामले की दोबारा जांच करने के लिए कहा। अधिकारी के अनुसार इंटरनेट पर अफवाह गढ़ना एवं उन्हें फैलाना चीनी कानूनों के तहत अवैध है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के जरिए अफवाहों को गढ़ने एवं उन्हें फैलाने से आम व्यवस्था में व्यवधान उपस्थित होता है और इससे सामाजिक स्थिरता कमजोर होती है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें