बिहार में कल रात आई आंधी और बारिश से सीतामढ़ी जिले के विभिन्न प्रखंडों में नौ लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गई। आंधी का सबसे अधिक प्रभाव सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया क्षेत्रों में रहा। सीतामढ़ी के जिलाधिकारी दयानिगम पांडेय ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि जिले में तेज आंधी के कारण कई मकान गिर गए जिसमें दबकर कुल नौ लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दीघा में चार, बाजपट्टी में एक तथा सुपी और डोमरा में दो-दो लोगों की मौत हुई है। पांडेय ने कहा कि सभी मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा तथा मृतकों की अंत्येष्टि के लिए तत्काल 1500-1500 रुपये तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को 10-10 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करा दी गई है।
बारिश और आंधी के कारण खेतों में लगी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है जबकि लीची और आम की फसल पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है। एक अधिकारी ने बताया कि फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। राज्य के विभिन्न इलाके में मौसम का मिजाज अलग-अलग था, कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई तो कई इलाकों में ओले के साथ तेज आंधी आई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें