मुंबई में बिहार दिवस समारोह को लेकर मनसे की धमकियों से बेफिक्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित होने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता और वहां जाने के लिए उन्हें किसी वीजा की जरूरत नहीं है।
मुंबई में आयोजित होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम का महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा विरोध किए जाने के संबंध में एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि वहां जाने में मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं है। देश के किसी भी हिस्से में जा सकता हूं, और उसके लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं है। मैं जा रहा हूं। मैं अपना संदेश वहीं दूंगा।
मुंबई में बिहार दिवस कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को बिहार के प्रवासी मजदूरों द्वारा आयोजित एक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में वह अपना संदेश देंगे। उधर, मनसे के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस मुद्दे पर राज साहेब 12 अप्रैल को मालेगांव में एक जनसभा में पार्टी का रुख स्पष्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है। यदि कोई भी महाराष्ट्र की संस्कृति और मराठी भाषा का अपमान करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें