अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं और दो बेटियों को पाकिस्तान में गैर-कानूनी ढंग से रहने के लिए सोमवार को 45 दिन जेल की सजा सुनाई गई। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश शाहरुख अर्जुमंद ने उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया और सरकार से कहा कि उन्हें जल्द से जल्द उनके देश भेजने की व्यवस्था की जाए।
ओसामा की दो विधावाएं सऊदी अरब से और तीसरी यमन से हैं। उन्हें सजा पूरी होने के बाद उनके बच्चों के साथ सम्बंधित देश भेज दिया जाएगा। वे उसी घर में अपनी सजा पूरी करेंगे, जहां उन्हें नजरबंद रखा गया है। पिछले साल दो मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिका की एकपक्षीय कार्रवाई में ओसामा के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें