पटना में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के क्षेत्रीय मुख्यालय का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव आर.क़े सिंह ने किया। इस मौके पर आईटीबीपी के महानिदेशक रंजीत सिन्हा, राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद सहित आईटीबीपी के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे।
आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि पटना में खुलने वाला यह बिहार का पहला मुख्यालय होगा। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के जवान मुख्य रूप से भारत-चीन सीमा पर देश के उत्तरी और पूवरेत्तर भागों में तैनात हैं। पटना में मुख्यालय खोलने का मकसद देश के उत्तरी और पूवरेत्तर भागों को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस मुख्यालय के खुल जाने से दुर्गम स्थानों पर पदस्थापित जवानों और अधिकारियों को मैदानी इलाकों में भी कार्य करने का मौका मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें