राज ठाकरे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वह 15 अप्रैल को बिहार दिवस कार्यक्रम में मुंबई आकर दिखा दें। उन्होंने कहा है कि हम मुंबई में उनका यह कार्यक्रम नहीं होने देंगे।
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को मुंबई में बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम होना है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करने वाले हैं। इसी कार्यक्रम को लेकर दोनों में ठन गई है। बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को कोसते रहने वाले राज ठाकरे के बयान पर जब नीतीश कुमार से कॉमेंट मांगा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे जो भी कहना है मुंबई आकर उस कार्यक्रम में ही कहूंगा। जब उनसे पूछा गया कि उनका उस कार्यक्रम में जाना तय है, तो उन्होंने कहा कि मुझे कहीं जाने के लिए किसी की इजाजत नहीं चाहिए। मैं देश में कहीं भी जा सकता हूं।
एमएनएस ने इस बयान को चुनौती के रूप में लिया। इसके नेताओं ने अनौपचारिक बातचीत में पहले ही यह साफ कर दिया था कि नीतीश के इस बयान को वे आपत्तिजनक मानते हैं। उन्हें मुंबई आकर महाराष्ट्र की संस्कृति का अपमान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इन नेताओं का कहना था कि नीतीश के कार्यक्रम पर पार्टी के रुख का आधिकारिक ऐलान राज ठाकरे करेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी मुंबई में बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम नहीं होने देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें