इंडोनेशिया के सुमात्रा क्षेत्र में 8.5 तीव्रता का भूकम्प आने के बाद तमिलनाडु के कुडनकुलम और कलपक्कम परमाणु संयंत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। तिरुनेलवेली में कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना के अधिकारियों ने कहा कि हैदराबाद के इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफोर्मेशन सर्विसेज से चेतावनी की सूचना आने के बाद उन्हें अलर्ट जारी किया गया। भारतीय परमाणु बिजली निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हमारे अधिकारी सतर्क हैं। हम यह जांच कर रहे हैं कि तट के निकट कोई काम तो नहीं चल रहा है।"
एनसीआईएल तिरुनेलवेली जिले के कुडनकुलम में 1000 मेगावाट की दो परमाणु बिजली परियोजना का निर्माण कर रही है। कलपक्कम में भी ऐसी ही स्थिति थी, जहां एनपीसीआईएल का मद्रास परमाणु बिजली घर (मैप्स) स्थित है। मैप्स के स्टेशन निदेशक के. राममूर्ति ने आईएएनएस से कहा, "बिना रुकावट के काम जारी है, हालांकि हम सतर्क हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें