एन के पी साल्वे नहीं रहे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 अप्रैल 2012

एन के पी साल्वे नहीं रहे.


पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एनकेपी साल्वे का रविवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कांग्रेस के नेता रहे साल्वे का जन्म मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुआ था। साल्वे वर्ष 1982-85 के बीच भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे। 

साल्वे ने भारत में विश्व कप का आयोजन कराया, जो बेहद सफल रहा। साल्वे के इसी प्रयास के सम्मान में बीसीसीआई ने उनके नाम से 1998 में एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की। साल्वे ने हमेशा से क्रिकेट में युवाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी। एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी का भी यही उद्देश्य था। चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन रणजी सत्र की शुरुआत से ठीक पहले अक्टूबर में होता है। बाद में इस टूर्नामेंट का नाम बदलकर एनकेपी साल्वे चैलेंजर सीरीज कर दिया गया लेकिन इसके उद्देश्य में कोई परिवर्तन नहीं आया। इसमें तीन टीमें हिस्सा लेती हैं, जिन्हें इंडिया रेड, इंडिया ब्ल्यू और इंडिया ग्रीन नाम से जाना जाता है।

साल्वे के परिवार में पुत्र हरीश साल्वे व बेटी अरुंधती हैं। हरीश साल्वे वरिष्ठ वकील हैं। वह देश के महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। एनकेपी साल्वे का पार्थिव शरीर रविवार रात नई दिल्ली से नागपुर ले जाया जाएगा। अंतिम संस्कार सोमवार को होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: