सेना प्रमुख आंदोलन में आमंत्रित : रामदेव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 अप्रैल 2012

सेना प्रमुख आंदोलन में आमंत्रित : रामदेव


योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कहा कि 3 जनू को नई दिल्ली में होने वाले उनके आंदोलन में सेना प्रमुख वी के सिंह को भी आमंत्रित करेंगे और समाजसेवी अन्ना हजारे भी साथ होंगे। पतंजलि के उत्पादों की बिहार में लॉन्चिंग के मौके पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए रामदेव ने कहा, 'जनरल सिंह सेना प्रमुख का पद संभालने से पहले अपने परिवार और मित्रों के साथ योगपीठ में मुझसे मिलने आए थे और तभी से वह हमसे बहुत गहरे से जुड़े हुए हैं। सेनाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने के बाद हम उन्हें भी अपने आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे।' 

उन्होंने कहा कि उनके साथ-साथ देश में जन-आंदोलन चलाने वाले जितने व्यक्ति और संगठन है उन्हें भी वह आमंत्रित करेंगे क्योंकि यह केवल उनका आंदोलन नहीं बल्कि यह देश का आंदोलन है। विदेशों में जमा कालाधन को देश में वापस लाने, भ्रष्टचार मुक्त भारत बनाने और भ्रष्ट व्यवस्था बदलने का आंदोलन है। रामदेव ने कहा कि इस बार बहुत बड़ा इतिहास रचा जाएगा क्योंकि दुनिया के सभी महापुरूष समान रूप से इस बात पर सहमत हैं कि यह वर्ष परिवर्तन का वर्ष है।

कोई टिप्पणी नहीं: