बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के दलित प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाई के सचिव राजकुमार पासवान के घर छापेमारी कर पुलिस ने वहां से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात श्रृंगार हाट स्थित पासवान के घर में छापेमारी की गई जहां से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए।
इन कागजातों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कई फर्जी प्रमाण पत्र, फर्जी मतदाता पहचान पत्र, बैंक के फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस सहित जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी की फर्जी मुहरें शामिल हैं। तिवारी के पुलिस मुताबिक पासवान से पूछताछ कर रही है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें